Sunday, August 3, 2008

02 अगस्त – 15 लाख रसोई गैस के नए कनेक्शन जारी करने के निर्देश

आम चुनाव नजदीक हो और देश की गृहणियों को रसोई गैस समय पर नहीं मिले तो समझ लीजिए कि सत्तारूढ़ पार्टी के लिए आसार अच्छे नहीं है। लगता है यूपीए सरकार को यह बात अच्छी तरह समझ में आ गई है तभी तो उसने देश में रसोई गैस की किल्लत को काफी गंभीरता से लिया है। शुक्रवार को पेट्रोलियम मंत्रालय में सचिव का कार्यभार संभालने के कुछ ही घंटे बाद आरएस.पांडे ने तेल कंपनियों की जब बैठक बुलाई तो उन्हें रसोई गैस के इंतजाम पर सबसे ज्यादा ध्यान देने का निर्देश दिया। रसोई गैस कनेक्शन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तेल कंपनियों को 15 लाख नए गैस सिलेंडर खरीदने का भी निर्देश दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक तेल कंपनियों को इस बात के लिए झाड़ लगाई गई है कि उन्होंने किस तरह रसोई गैस के नए कनेक्शन देने बंद कर दिए। बताते चलें कि देश की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी व मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) ने नकदी की कमी का हवाला देते हुए नए गैस कनेक्शन देने बंद कर दिये हैं। भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) से भी ग्राहकों को नए कनेक्शन नहीं मिल रहे हैं। इन तेल कंपनियों का कहना है कि उनके पास नए सिलेंडर खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। आज की बैठक में आईओसी को दस लाख नए सिलेंडर खरीदने को कहा गया है। बीपीसीएल भी पांच लाख नए गैस सिलेंडर खरीदेगी। कंपनियों से यह पूछा गया कि जब वे नए ग्राहकों से सिलेंडर की लागत की पूरी फीस वसूल लेते हैं तो फिर वे पैसा नहीं होने की बात किस आधार पर करते हैं। बताते चलें कि तेल कंपनियों ने दो महीने पहले ही नए कनेक्शन की फीस भी बढ़ा दी है। इसके बावजूद वे नए गैस कनेक्शन नहीं दे रही हैं। कंपनियों के गैस कनेक्शन नहीं देने के चलते इसकी प्रतीक्षा सूची बढ़ती जा रही है।
Source: www.Uttaraportal.com

No comments: