Tuesday, August 5, 2008

05 अगस्त - नियम तोड़ने वाले वाहनों के परमिट होंगे निरस्त

उत्तराखंड में यातायात नियम तोड़ने वाले दूसरे राज्यों के वाहनों पर सख्त एक्शन लिया जा रहा है। शासन ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के अफसरों से बात करके ऐसे वाहनों का परमिट निरस्त करने की संस्तुति की है। माना जा रहा है कि हरिद्वार में अगले साल होने वाले कांवड़ मेले के दौरान इस एक्शन का असर साफ दिखेगा। हरिद्वार में कांवड़ मेले हेमकुंड साहिब समेत अन्य तीर्थ स्थलों को जाने वाले वाहनों के लिए नियम तय कर दिए जाते हैं। देखने में आया है कि इन नियमों को तोड़ने में दूसरे राज्यों से आने वाले वाहन सबसे आगे रहते हैं। इस बार हरिद्वार में संपन्न कांवड़ मेले के दौरान भी यही देखने में आया। शुरुआती दौर में तो प्रशासन ने सख्ती बरती पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ता देख नया रास्ता अपनाया गया। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और गढ़वाल के आयुक्त सुभाष कुमार ने बताया कि नियम तोड़ने वाले बाहरी वाहनों का चालान किया गया है। अब इनका ब्योरा संबंधित राज्यों को भेजा जा रहा है। उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के अफसरों से उनकी बातचीत हो चुकी है। उन्हीं के कहने पर उत्तराखंड की ओर से नियमों के उल्लघंन पर परमिट निरस्त करने की संस्तुति की जा रही है। श्री कुमार ने कहा कि इस सख्त कार्रवाई का असर आने वाले समय में दिखाई देगा। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि अन्य राज्यों से इस बारे में पूरा सहयोग मिलेगा।
Source: www.uttaraportal.com

No comments: