इस वर्ष 70 लाख से अधिक कांवडए उत्तराखण्ड में कांवड मेले मे आये। कांवड मेले की सूचारू व्यवस्था एवं सफल आयोजन पर मुख्यमंत्री मेजर जनरल (से.नि.) भुवन चन्द्र खण्डूडी ने वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों तथा अन्य संगठनों को साधुवाद दिया। मुख्यमंत्री ने देश के विभिन्न हिस्सों में घटित आतंकवादी घटनाओं के दृष्टिगत श्रावण मास में आयोजित कांवड मेले को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने इस बात पर भी संतोष व्यक्त किया कि मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था दुरूस्त रही और पिछले वर्षो के अनुभवों के आधार पर असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा प्रभावी पहल की गई। कांवड मेले को एक ऐतिहासिक मेला बताते हुए उन्होनें कहा कि पुलिस एवं प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाए उच्च कोटि की रही हैं और इस मेले के अनुभव को देखते हुए प्रदेश सरकार वर्ष 2010 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में और अधिक कारगर ढंग से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि आतंक के साये में कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराकर अधिकारियों ने अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन किया। इसके लिए उन्होंने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को बधाई दी है।
Source: www.uttaraporal.com
No comments:
Post a Comment