Thursday, August 7, 2008

सीधे सरकारी नियुक्ति का धिकार किसी को नही : मु०मं०

जन सामान्य की समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिये राज्य मुख्यालय में ’’जनता मिलन‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रभावी व्यवस्था की गयी है। जिला एवं ब्लाक स्तर पर भी ’’जनता मिलन‘‘ कार्यक्रम नियमित एवं निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित किये जाते हैं। जिन समस्याओं के निस्तारण के लिये किसी जांच की आवश्यकता नहीं होती उनका मौके पर ही त्वरित निस्तारण कर दिया जाता है और आवश्यकता होने पर जांच के लिये भी त्वरित कार्रवाई की जाती है। जनसाधारण से भी अपेक्षा की जाती है कि वे व्यक्तिगत समस्याओं के साथ ही सामूहिक समस्याओं को प्राथमिकता दें ताकि अधिकाधिक जन समूह लाभान्वित हो सके। मुख्यमंत्री मेजर जनरल (से.नि.) भुवन चन्द्र खण्डूडी ने यह बातें सचिवालय में आयोजित ’’जनता मिलन‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनता की समस्यायें एवं शिकायतें सुनते हुये कहीं। कार्यक्रम में लगभग 200 व्यक्तियों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्यायें मुख्यमंत्री के सम्मुख रखी।

No comments: