शासन ने देहरादून में बनने वाले साइंस एंड टेक्नालाजी पार्क के लिए विकासनगर तहसील के अंतर्गत झाझरा गांव में 5.247 हेक्टेयर भूमि के हस्तांतरण की अनुमति दे दी है। प्रमुख सचिव एनएस नपलच्याल की ओर से देहरादून के जिलाधिकारी को सूचित किया गया है कि यह भूमि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को हस्तांतरित की गई है।
दैनिक जागरण - 01/10/2008 [प्रादेशिक समाचार]
दैनिक जागरण - 01/10/2008 [प्रादेशिक समाचार]
No comments:
Post a Comment