राज्य सरकार ने केंद्र की सहमति से माल्टा का समर्थन मूल्य सवा पांच रुपये प्रति किलो घोषित किया है। पिछले साल के मुकाबले प्रति किलो 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। उद्यान सचिव विनोद फोनिया ने बताया कि माल्टा उत्पादक क्षेत्रों के कृषकों को उत्पाद के विपणन की सुविधा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार की बाजार हस्तक्षेप योजना के अंतर्गत सी ग्रेड माल्टा का समर्थन मूल्य सवा पांच रुपये प्रति किलो घोषित किया गया है। क्रय की समयावधि एक नवंबर से 31 दिसंबर-08 तक निर्धारित की गई है।
दैनिक जागरण - 04/11/2008 [प्रादेशिक समाचार]
दैनिक जागरण - 04/11/2008 [प्रादेशिक समाचार]
No comments:
Post a Comment