अल्मोड़ा : जागेश्वर विधानसभा के गरुड़ाबांज में 18 से 20 जून तक
होने वाले जागेश्वर महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। विस अध्यक्ष
ने रविवार को महोत्सव स्थल का जायजा लिया। इस महोत्सव का शुभारंभ कांग्रेस
पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी।
रविवार को महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए
चायखान में विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि बद्रीनाथ और
केदारनाथ तीर्थ स्थलों की तरह जागेश्वर धाम को भी विकसित किया जाएगा। ताकि
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम को पूरे
देश में अलग पहचान मिल सके। इसके लिए जागेश्वर महोत्सव का आयोजन कराया जा
रहा है। उन्होंने बताया कि महोत्सव स्थल पर हेलीपैड का निर्माण पूर्ण हो
चुका है। इस महोत्सव में विकास प्रदर्शनी के अलावा हथकरघा प्रदर्शनी,
बच्चों के लिए झूले, सांस्कृतिक दलों के प्रदर्शन के अलावा अनेक
कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान
सूबे के सीएम हरीश रावत विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी
करेंगे। बैठक में पीतांबर पांडे, प्रशांत भैंसोड़ा, दीवान सतवाल, मनोज रावत,
मोहन नगरकोटी, दीपक मलाड़ा, हरीश डसीला, शिवराम आर्य, पान सिंह, रमेश
मेलकानी, खीम नगरकोटी, पनीराम, टीनू सिजवाली, पूरन पांडे, चंद्र प्रकाश,
आनंद चौहान, रमेश बोरा, राम सिंह, गोविंद रौतेला, हरीश सतवाल समेत अनेक
कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Jagran.com
No comments:
Post a Comment