पंचायत चुनाव के दौरान संचार व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए उन क्षेत्रों का चिह्नीकरण किया जा रहा है, जहां मोबाइल सेट काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे कम से कम छह स्थानों पर वायरलेस सेट स्थापित किए जाएंगे। चुनावी व्यवस्थाओं को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में मंगलवार शाम हुई बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिन्हा ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बैठक में मौजूद एसपी ग्रामीण करण सिंह नग्नयाल को निर्देश दिए कि शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए छह जगह बैरियर लगाए जाएं। साथ ही वाहनों की आवश्यकता के संबंध में अवगत कराने को कहा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी केके निराला ने एसडीएम कालसी व चकराता को निर्देश दिए कि संबंधित थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों का पुन: चिहनीकरण किया जाए। साथ ही सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि कहीं भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर तुरंत सूचना दी जाए, ताकि कार्रवाई अमल में लाई जा सके। श्री निराला ने यह भी बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर दो कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। बैठक में डीपीआरओ मो.मुस्तफा खान, आरटीओ एके सिंह आदि मौजूद थे।
Source: uttaraportal.com
No comments:
Post a Comment