शासन द्वारा श्री तारकेन्द्र वैष्णव को सचिव, मुख्यमंत्री के पद पर तैनात किया है। यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव कार्मिक सुभाष कुमार ने बताया कि जनहित में श्री वैष्णव को सचिव उत्तराखण्ड सूचना आयोग के पद से स्थानान्तरित कर सचिव, मुख्यमंत्री बनाया गया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में प्रतीक्षारत पी.सी.एस. अधिकारी युगल किशोर पंत को सचिव, साडा (विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण) देहरादून के पद पर तैनात किया गया है और अभी तक इस पद पर तैनात श्री उमेश चन्द्र कबडवाल को इस पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है। वे अपर जिलाधिकारी देहरादून और सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के पद पर बने रहेंगे।
उ० सूचना व लोक सम्पर्क वि० - 19/08/2008 [प्रादेशिक समाचार]
उ० सूचना व लोक सम्पर्क वि० - 19/08/2008 [प्रादेशिक समाचार]
Source: uttaraportal.com
No comments:
Post a Comment