Thursday, September 11, 2008

11 सितम्बर - पालीटेक्निक:एकमुश्त शुल्क से राहत

सरकारी पालीटेक्निकों के तकरीबन 11 हजार छात्र-छात्राओं को वार्षिक शुल्क की भारी-भरकम राशि एक मुश्त जमा कराने से निजात मिलेगी। शुल्क प्रति सेमेस्टर लिया जाएगा। राज्य के 36 सरकारी पालीटेक्निकों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शुल्क में रियायत तो नहीं दी गई पर भारी शुल्क एक साथ देने की परेशानी दूर की जा रही है। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव सौंपा था। इस प्रस्ताव पर शासन ने सैद्धांतिक सहमति व्यक्त कर दी है। शासनादेश जल्द जारी किया जाएगा। तय किया गया है कि प्रत्येक विद्यार्थी से वर्ष में दो सेमेस्टर का शुल्क एकमुश्त लेने के बजाए दो किस्तों में वसूल किया जाए। अभी तक छात्र-छात्राओं से बतौर वार्षिक शुल्क 9350 रुपये की राशि एकमुश्त ली जा रही है। इससे विशेष रूप से निर्धन छात्र-छात्राओं को दिक्कत पेश आ रही है। इस वजह से परिषद के प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने में सरकार रजामंद हो गई है। अब प्रत्येक छात्र से एक सेमेस्टर के शुल्क के रूप में 4675 रुपये वसूल किए जाएंगे। इस राशि में ट्यूशन फीस सिर्फ तीन हजार है। नई व्यवस्था लागू करने के लिए दो सितंबर-07 में जारी शासनादेश में संशोधन किया जाएगा। इस वक्त राज्य के 36 पालीटेक्निकों में करीब 11 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। तकरीबन पांच हजार छात्र-छात्राएं सिर्फ पहले वर्ष में अध्ययनरत हैं। सरकार के इस कदम का लाभ नए व पुराने दोनों ही छात्र-छात्राओं को मिलेगा। जिन पालीटेक्निकों में दूसरी पाली को मंजूरी दी गई है, उनके विद्यार्थी भी इससे लाभान्वित होंगे।
दैनिक जागरण - 11/09/2008 [प्रादेशिक समाचार]

No comments: