Thursday, September 25, 2008

24 सितम्बर - बोर्ड टॉपर्स को पुरस्कार में मिलेगी बड़ी राशि

24 सितम्बर - बोर्ड टॉपर्स को पुरस्कार में मिलेगी बड़ी राशि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह को भव्य बनाने की कोशिशें ऐनवक्त पर कामयाब रहीं तो हाईस्कूल व इंटर बोर्ड के टाप टेन छात्र-छात्राओं को बतौर पुरस्कार सम्मानजनक राशि मिलेगी। वित्त विभाग ने एक करोड़ के प्रस्तावित बजट में कटौती कर तकरीबन 46 लाख खर्च पर सहमति जता दी है। इसके लिए शासन ने आज नियमावली को भी एपू्रव कर दिया है। बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट बेहतर रहने पर शिक्षा मंत्रालय ने टापर छात्र-छात्राओं के साथ स्कूलों को भी 'सम्मानजनक' पुरस्कार देने की घोषणा की थी। शिक्षा मंत्री मदन कौशिक की पहल पर महकमे के प्रस्ताव को शासन की मंजूरी मिली पर तकरीबन एक करोड़ के बजट को वित्त विभाग से मंजूरी नहीं मिल पाई थी। इस मामले को 'दैनिक जागरण' ने 22 सितंबर के अंक में प्रमुखता से उठाया था। इससे चेते शिक्षा मंत्रालय व शासन के अफसरों ने बजट स्वीकृत कराने पर जोर लगाया। सूत्रों के मुताबिक पुरस्कार वितरण के लिए महकमे की संशोधित नियमावली पर आज शासन ने मुहर लगा दी। प्रयास तेज होने पर वित्त विभाग ने भी समारोह के लिए तकरीबन 46 लाख के बजट पर सहमति जता दी है। नियमावली के मुताबिक बोर्ड मेरिट सूची में इंटर में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को क्रमश: 21, 15 व 11 हजार, इसी क्रम में हाईस्कूल के बच्चों को क्रमश: 15, 11 हजार व आठ हजार रुपये मिलेंगे। चौथे से दसवें स्थान पर रहने वालों को 5100 रुपये दिए जाएंगे। तीन वर्षो तक इंटर में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देने में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे स्कूलों को क्रमश: दस, पांच व तीन हजार और हाईस्कूल में इसी क्रम के स्कूलों को क्रमश: आठ,चार व दो हजार की राशि मिलेगी। आज दिनभर बजट व नियमावली को स्वीकृति तो मिल गई पर एक पेच अभी फंसा ही है। ऐनवक्त पर बजट की पूर्ति आकस्मिकता निधि से ही संभव है। इसके लिए सीएम का एप्रूवल जरूरी है। उनके दिल्ली में होने की वजह से अब बुधवार को इस मामले में अंतिम निर्णय हो सकेगा। यहां बता दें कि गुरुवार को होने वाले सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री ही हैं।
दैनिक जागरण - 24/09/2008 [प्रादेशिक समाचार]

No comments: