Tuesday, September 23, 2008

फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियां प्रकाशित

सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड श्रीमती राधा रतूडी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नये परिसीमन के आधार पर उत्तराखण्ड राज्य की समस्त 70 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी, 2008 की अर्हता तिथि के आधार पर पुनरीक्षण कर दिनांक 20.09.08 को अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियां दिनांक 20 सितम्बर, 08 से एक सप्ताह की अवधि हेतु समस्त पदाभिहित स्थलों, मतदेय स्थलों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी /उप जिलाधिकारी/तहसील कार्यालयों, जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालयों में जन-साधारण के अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने समस्त नागरिकों, राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्रियों, मा0 सांसदों /विधान सभा सदस्यों , समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, नगर निकायों के सभासदं, ग्राम प्रधानों एवं अन्य जन प्रतिनिधियों आदि से अनुरोध किया है कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अवलोकन करते हुए निर्वाचक नामावलियों को शुद्ध एवं अध्यावधिक बनाने में अपना योगदान प्रदान करने की कृपा करें।
उ० सूचना एवं लोक सम्पर्क वि० - 23/09/2008 [प्रादेशिक समाचार]

No comments: