Tuesday, June 23, 2015

कैलाश मानसरोवर व चारधाम यात्रा में मौसम खलल डाल सकता है

देहरादून। उत्तराखंड में कैलाश मानसरोवर और चारधाम यात्रा में मौसम खलल डाल सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले चौबीस घंटों में कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग क्षेत्र के जिलों में भारी बारिश की आशंका है, जबकि चारधाम यात्रा मार्गों पर 24 व 25 जून को भारी बारिश हो सकती है।

विभाग ने इस बारे में राज्य सरकार के साथ ही आपदा प्रबंधन मंत्रालय को पत्र भेजकर अलर्ट किया है। साथ ही यात्रियों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद शासन ने भी संबंधित जिलों को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बारिश के कारण सड़क क्षतिग्रस्त होने से कार्बेट नेशनल पार्क का झिरना रेंज भी सैलानियों के लिए तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

उत्तराखंड में उमड़े बदरा इन दिनों खूब भिगो रहे हैं और सोमवार को भी यह सिलसिला बना रहा। मौसम का जैसा रुख है, वह आने वाले दिनों में वह यात्रा मार्गों पर कुछ दिक्कतें भी खड़ी कर सकता है। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक डॉ. आनंद शर्मा के मुताबिक पुरवइया ठीक से आ रही है।

साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ गुजरा है और पीछे एक और विक्षोभ है। इसके चलते वर्षा का सिलसिला बना रहेगा। फिर जैसी स्थिति है, उससे दो-तीन दिन में मानसून के उत्तराखंड पहुंचने की संभावना बन रही है। डॉ. शर्मा ने बताया कि अगले 24 घंटों में उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व नैनीताल जनपदों में भारी वर्षा हो सकती है।
Nai Dunia

No comments: