साल 2013 में केदारनाथ आपदा के बाद फूलों की घाटी में पहली बार ऐसा हुआ है। इस साल घाटी में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
पार्क अधिकारियों के मुताबिक वर्ष 2013 की आपदा के बाद घाटी में इस वर्ष सर्वाधिक पर्यटक पहुंचे हैं। इस वर्ष पर्यटकों और आम लोगों के लिए फूलों की घाटी एक जून को खोली गई थी।
तब से अब तक 12 हजार 194 देसी-विदेशी पर्यटक घाटी में पहुंच चुके हैं। पर्यटकों की आवाजाही से नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क ने 19 लाख 77 हजार की आय अर्जित की है
इधर, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी दीपक रावत ने बताया कि इस वर्ष आपदा के बाद घाटी में सर्वाधिक देसी और विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं। अभी घाटी के बंद होने में एक माह का समय शेष है।
पर्यटकों के आने का सिलसिला इसी प्रकार जारी रहा तो घाटी के बंद होने तक पर्यटकों की संख्या 15 हजार पार कर लेगी। आगामी 21 अक्तूबर को पर्यटकों के लिए बंद कर दी जाएगी।
Amar Ujala
No comments:
Post a Comment